In this post, you will be able to download the LNMU BSc Part 2 Hindi Question Paper (50 marks) of the 2020 Examination, the exam was conducted by the University from 25 November to 17 December 2020.

After downloading the question paper, you can analyze the question pattern, difficulty level, and exam syllabus, so that it will be beneficial for your next exam preparation.

University Name: Lalit Narayan Mithila University
Course: BSc, B.com Degree Part 2
Exam Type: Part 2 Examination 2020
Session: 2018-21
Category: LNMU Previous Year Question Paper
Paper: Hindi 50 marks Paper
Question type: MCQs/Objective
Official Website: http://www.lnmuuniversity.in

LNMU Part 2 Hindi (50marks) Question paper Details

  • Total Questions: 50
  • Maximum Marks: 50
  • Time: 1 Hour
  • Question type: Objective/MCQs
  • You have to answer all 50 Questions out of 90 questions.
  • All the questions carry equal marks

Download this question paper…

[adinserter block=”5″]

1. खण्डकाव्य के रूप में प्रसिद्ध रचना निम्न में से कौन-सी है?

(A) सरोज स्मृति
(B) भारत-दुर्दशा
(C) संजीवनी
(D) कामायनी

2. प्रतीक काव्य का सफल प्रयोग कौन-सी रचना है ?

(A) उर्वशी
(B) पंचवटी
(C) साकेत
(D) संजीवनी

3. संजीवनी’ की कथावस्तु किस प्रकार की है ?

(A) पौराणिक
(B) सामाजिक
(C) ऐतिहासिक
(D) इनमें से कोई नहीं

4. उत्तर छायावाद युग के कवि कौन हैं ?

(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) नागार्जुन
(D) आर.सी. प्र. सिंह

5. कच के पिता कौन थे ?

(A) इन्द्र
(B) बृहस्पति
(C) शुक्राचार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

6. शुक्राचार्य की पुत्री कौन थी ?

(A) देवयानी
(B) दमयंती
(C) अहल्या
(D) इनमें से कोई नहीं

7. संजीवनी विद्या के जानकार कौन थे ?

(A) बृहस्पति
(B) जनक
(C) गौतम
(D) शुक्राचार्य

8. ‘संजीवनी’ काव्य की भाषा क्या है ?

(A) बंगला
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) खड़ी बोली

9. ‘संजीवनी’ काव्य में संजीवनी क्या है ?

(A) एक नदी
(B) जीवनदायिनी विद्या
(C) एक झरना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. देवयानी किसके आश्रम में संजीवनी विद्या सीखती है ?

(A) बृहस्पति के आश्रम में
(B) शुक्राचार्य के आश्रम में
(C) कपिल के आश्रम में
(D) ययाति के आश्रम में

[adinserter block=”5″]

11. छायावादोत्तर युग से संबंधित निम्न में से कौन कवि हैं ?

(A) महादेवी वर्मा
(B) जानकीवल्लभ शास्त्री
(C) नागार्जुन
(D) धर्मवीर भारती

12. ‘गंगावतरण’ की रचना-शैली क्या है ?

(A) मुक्तक कविता
(B) गीति-नाट्य शैली
(C) प्रबन्ध शैली
(D) इनमें से कोई नहीं

13. उग्र तप का कर रहे जयगान, ओ भगीरथ, जो मनुष्य महान!’ यह पंक्ति किस रचना से उद्धृत है ?

(A) मंजरी
(B) पाषाणी
(C) गंगावतरण
(D) इनमें से कोई नहीं

14. ब्रह्मा का संबंध निम्न में से किस रचना से है ?

(A) गंगावतरण
(B) उर्वशी
(C) पंचवटी
(D) इनमें से कोई नहीं

15. भोगवाद कला को किस रचना में वर्णित किया गया है ?

(A) पाषाणी
(B) उर्वशी
(C) संजीवनी
(D) सरोज स्मृति

16. विक्रमोर्वशीयम्’ के कथानक से प्रेरणा किस रचना में ली गयी है ?

(A) उर्वशी
(B) वासन्ती
(C) गंगावतरण
(D) मंजरी

17. संध्या से प्रातःकाल तक की रागिनियों में ही किस रचना के सारे गीत बँधे हुए हैं ?

(A) जयद्रथ वध
(B) सरोज स्मृति
(C) गंगावतरण
(D) पाषाणी

18. अहल्या का संबंध किस रचना से है ?

(A) पाषाणी
(B) उर्वशी
(C) संजीवनी
(D) इनमें से कोई नहीं

19. गौतम ऋषि की पत्नी का नाम क्या है ?

(A) कात्यायनी
(B) सावित्री
(C) अहल्या
(D) देवयानी

20.पागल हो जाता है मन-मृग, अपनी सुगन्ध में खोता है!’ पंक्ति किस रचना से उद्धृत है ?

(A) पाषाणी
(B) संजीवनी
(C) मंजरी
(D) भारत भारती

[adinserter block=”5″]

21. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य हिन्दी- भाषी क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक

22. “राष्ट्रभाषा का प्रचार करना मैं राष्ट्रीयता का अंग मानता हूँ।” यह कथन किसका है ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

23. निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल’ यह प्रसिद्ध पंक्ति किसकी है ?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(B) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह दिनकर

24. हमारे देश में भाषा का कौन-सा फार्मूला चलता है ?

(A) एक भाषा का
(B) द्विभाषिक
(C) त्रिभाषिक
(D) इनमें से कोई नहीं

25. सरकारी कामकाज की भाषा क्या कहलाती है ?

(A) राज्यभाषा
(B) मातृभाषा
(C) राजभाषा
(D) राष्ट्रभाषा

26. अष्ठम अनुसूची में निम्न में कौन-सी भाषा शामिल नहीं है ?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) मैथिली
(D) मगही

27. संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक किस विषय की चर्चा है ?

(A) राजभाषा नीति की
(B) पंचायती राज व्यवस्था की
(C) अल्पसंख्यक लोगों की
(D) इनमें से कोई नहीं

28. संसदीय राजभाषा समिति में राज्यसभा के कुल कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 20
(D) 30

29. विश्व हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 14 सितंबर
(B) 10 जनवरी
(C) 12 जनवरी
(D) 26 जनवरी

30. राजभाषा नियम के अधीन वर्गीकृत तीन क्षेत्र कौन-कौन हैं ?

(A) क, ख, ग
(B) अ, ब, स
(C) श, ष, ह
(D) इनमें से कोई नहीं

[adinserter block=”5″]

31. केन्द्रीय हिन्दी समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री

32. संसदीय राजभाषा समिति का गठन कब हुआ ?

(A) जनवरी, 1975
(B) जनवरी, 1976
(C) जनवरी, 1980
(D) इनमें से कोई नहीं

33. भारत की सबसे बड़ी संपर्क भाषा कौन है ?

(A) गुजराती
(B) मैथिली
(C) हिन्दी
(D) मराठी

34. संविधान ने हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता दी ?

(A) 10 जनवरी, 1949
(B) 12 फरवरी, 1950
(C) 14 सितम्बर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950

35. संक्षेपण के गुण में कौन सम्मिलित नहीं है ?

(A) संक्षिप्तता
(B) स्पष्टता
(C) शुद्धता
(D) इनमें से कोई नहीं

36. सरकारी-पत्र का कच्चा रूप क्या कहलाता है?

(A) पल्लवन
(B) संक्षेपण
(C) प्रारूपण
(D) कार्यालय आदेश

37. मूल अवतरण के एक-तिहाई शब्दों में क्या लिखा जाता है ?

(A) पल्लवन
(B) प्रारूपण
(C) आवेदन
(D) संक्षेपण

38. चिराग तले अंधेरा’ कहावत का क्या मतलब है ?

(A) प्रकाश के नीचे छह बनना
(B) मजबूरी महसूस करना
(C) अपनी बुराई नहीं देखना
(D) इनमें से कोई नहीं

39. ऊँची दुकान फीका पकवान का क्या अर्थ है ?

(A) खराब वस्तु देना
(B) केवल बाह्य प्रदर्शन
(C) काम ठीक से न करना
(D) इनमें से कोई नहीं

40. अधजल गगरी छलकत जाय लोकोक्ति का क्या तात्पर्य है ?

(A) गगरी में आधा पानी भरना
(B) लाचारी दिखाना
(C) डींग हाँकना
(D) मूर्ख बनाना

[adinserter block=”5″]

41. आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का मतलब बताइए :

(A) खूब रोना
(B) हार जाना
(C) बुरी तरह पछताना
(D) कपट करना

42. ‘कल पड़ना’ मुहावरे का क्या तात्पर्य है ?

(A) चैन मिलना
(B) धनवान बनना
(C) मूर्ख बनना
(D) इनमें से कोई नहीं

43. ‘अंधा बनाना’ का अर्थ बताइए :

(A) विवेकभ्रष्ट होना
(B) धोखा देना
(C) चाल चलना
(D) अन्याय

44. ‘रंग जमना’ मुहावरे का तात्पर्य क्या है ?

(A) थाक जमना
(B) परिवर्तन होना
(C) हंसमुख होना
(D) क्रोध करना

45. ‘हाथ मलना’ का अर्थ बताइए:

(A) हाथ रगड़ना
(B) प्रयत्न करना
(C) पछताना
(D) इनमें से कोई नहीं

46. Application का अर्थ क्या है ?

(A) प्रतिवेदन
(B) सूचना
(C) आवेदन
(D) नियुक्ति-पत्र

47. Certificate का मतलब बताइए :

(A) प्रमाण-पत्र
(B) पंजीयन-पत्र
(C) आरोप पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

48. Constitution का अर्थ क्या है ?

(A) राजभवन
(B) सरकारी समिति
(C) आयोग
(D) संविधान

49. Directorate का तात्पर्य क्या है ?

(A) दस्तावेज
(B) महानिदेशक
(C) निदेशालय
(D) निदेशक

50. Interview का मतलब क्या है ?

(A) साक्षात्कार
(B) एजेन्सी-पत्र
(C) नियुक्ति-पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Part 2 50 Marks Hindi Question Paper

[adinserter block=”5″]